Posts

Showing posts from June, 2020

Dil ke fasane

Image
दिल के फ़साने  #kritikavya खिली  खिली धूप है देखो बादल फिर भी बरस रहा मानो मुस्कुराते चेहरे की  आंखों से जैसे  गागर छलक रहा यह दिल के फसाने  जरा बेजुबान होते है दर्द दिल में होता है  और ये आंखो से बयान होते है ~कीर्ति AmeriTop Solar Lights Outdoor

Quotes 2

Image
चाहत बस चर्चा-ए-आम की थी, हमने दुनिया से रुखसत क्या ली पल भर में फ़ैज़-ए-आम बन गए। कतरा के गुजरते थे जो हमसे हमारे जाने के बाद  हमारे तलबगार बन गए ~कीर्ति #SushantSinghRajput #MentalHealth

Quotes

Image
हर साल लाखों किसान आत्महत्या करते है किसी को कोई फर्क पड़ता नहीं जनाब  यहां तो मुद्दे भी हैसियत देख के उठाए जाते है ~कीर्ति जीते जी कोई पूछता नहीं मरना पड़ता है यहां  अपनी कदर करवाने के लिए ~कीर्ति लगता है खिलौने भी  कम पड़ने लगे है, सुना है आजकल लोग  जज्बातों से  खेलने लगे है। ~कीर्ति

Dil Bola

Image
दिल बोला क्यों अनमना सा  गुमसुम सा खड़ा तू इतना बदहवास है किस बात से है इतना डरा तू ये कैसा आभास है क्यों हौसले तेरे पस्त है क्यों इतना दर्द जबरदस्त है दिल बोला देखो चारों ओर यहां सब अपने में ही व्यस्थ है कौन सुनेगा मेरी यहां  आंख तो कोई मिलाता नहीं कहने को लाखों दोस्त मेरे वक़्त पे एक का भी साथ  मैं पाता नहीं ना जी सकूंगा ऐसे अकेलेपन में ऐसा खोखलापन मुझे भाता नहीं नफ़रत फैली है  नकारात्मकता हर कहीं वो दिन ढूंढता हूं जब दिल से दिल बोला करते थे मिट्टी के घरौंदे ही अच्छे थे यहां कंक्रीट के जंगल में हर शख़्स खोया है जाने ये  डिजिटाइजेशन और सोशल प्लेटफार्म  का बीज किसने बोया है? ~कीर्ति