Life Purpose
इस तिलिस्मि कायनात का
तु मात्र छोटा सा हिस्सा है
फिर भी गर्व कर
तु अपने आप में एक पूरा क़िस्सा है
पहचान ख़ुद को
तु कितना क़ाबिल है
ख़ुद को जान के पाएगा
तु ही तेरा साहिल है
तु ही तेरी मंज़िल है
आया है इस जहान में
एक मक़सद के लिए
उस मक़सद को ढूँड़ ले
बाक़ी तो सब बेमानी है
यह मक़सद ही तेरी जिंदगानी है
इतनी सी बस ज़िंदगी की कहानी है
इतनी सी बस ज़िंदगी की कहानी है /
--कीर्ति
Comments
Post a Comment