broken-heart-move-on








यह दुनिया आस पे टिकी,
तेरी दुनिया साँस पे टिकी,
जब तक चलती तेरी साँस है,
सब कुछ मिल जाने की आस है/

 दिल टूटा है क्यूँ रोता है?
जो होना है वही होता है /

कल भी संभ्ल्ना तुझे है,
तो आज ही संभल जा,
अपनाके सब आगे बढ़,
आज ही नए रंगो में ढल जा/


फिर किसे क्या दिखाना-सुनाना
पीड परायी जब कोई ना जाने, 
तु सीख ले थोड़ा मुस्कुराना,
बिन प्रतिक्रिया, बहुत सरल है,
हालातों को हराना /

यह सोच ही,
नया सवेरा लाएगी,
देखते देखते,
दिल की बगिया फिर महक जाएगी/


--कीर्ति 

Comments

Popular posts from this blog

For all you beautiful ladies!...I am a Woman and I am proud to be!

भ्रस्टाचार

On a Journey called 'Life'... अभी चलना बहुत है