Posts

Showing posts from December, 2019

On a Journey called 'Life'... अभी चलना बहुत है

Image
अभी चलना बहुत है   माना की मंजिल दूर है तेरी , नाकामियों के पड़ाव है गहरे ,   तू थक नहीं सकता पथिक , की तुझे अभी चलना बहुत है / उड़ान भरी है तो , पर न जला जमाने के डर से , तू गिर नहीं सकता पंछी , की तुझे अभी उड़ना बहुत है / आशा की लौ काफी है ,   उजाला करने के लिए   तू बुझ नहीं सकता दीये , की तुझे अभी जलना   बहुत है / चार दिन की ज़िन्दगी है और   ख्वाइशें अनगिनत है , तू मरने से पहले मर नहीं सकता   मुसाफिर , की तुझे अभी जीना   बहुत है / तू थक नहीं सकता, की तुझे अभी चलना बहुत है / --कीर्ति 

For all you beautiful ladies!...I am a Woman and I am proud to be!

Image
नारी..सुरुचिपूर्ण..सुंदर..कृति For all you beautiful ladies!...I am a Woman and I am proud to be! खूबसूरत हूँ , जोश  हूँ ,  त्याग  हूँ , शहनशीलता की मूर्त हूँ मैं  बेटी, बहन, पत्नी, माँ,  हर रूप में ढल जाती हूँ मैं  घर तक  सीमित नहीं, चलाने को तो देश भी चलाती हूँ मैं  नदी हूँ की पत्थरों को चीर के रास्ता बनाती हूँ मैं  इस समाज में पुरूषों से कोई लड़ाई नहीं  उन उसूलों से हैं, जो मुझ पे लागूं हैं  अपनी पहचान बनाके, अपना हक़ ही तो मांगती हूँ मैं  मैं हूँ तो यह संसार है, यह जहान ख़ूबसूरत बनाती हूँ मैं  हाँ एक औरत हूँ, गर्व से कहती हूँ मैं ! --कीर्ति  English Version I am beauty, I am hope, I am passion, I am patience, I am sacrifice I am around you in all these forms daughter, sister, wife and moms Not just limited to household I build the society and govern the country My fight is not with men but is against t...